एफटीआईआई एक छात्र एक प्रोफेसर के साथ दुर्व्यवहार के मामले गलत व्यवहार के मामले में किया गया था सस्पेंड

भारतीय फिल्म एवं टेलीविज़न संस्थान (एफटीआईआई) में कला निर्देशन के तीसरे वर्ष का एक छात्र एक प्रोफेसर के साथ दुर्व्यवहार के मामले में निलंबित किये जाने के बाद से लापता हो गया है. संस्थान के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. मनोज कुमार (31) और एक अन्य छात्र को पिछले महीने निलंबित कर दिया गया था.

एफटीआईआई के निदेशक भूपेंद्र कैन्थोला ने बताया, ‘‘हमें कुमार के गायब होने के बारे में 16 जनवरी को सूचना मिली और अगले दिन पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गयी.’’

21 दिसंबर को जारी निलंबन पत्र के मुताबिक, कुमार और उसके सहपाठी ने 19 दिसंबर को कला निर्देशन और प्रोडक्शन डिजाइन विभाग के प्रमुख विक्रम वर्मा के साथ ‘दुर्व्यवहार’ किया था.

इसमें बताया गया है कि कुमार को शिक्षक से माफी मांगने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया था लेकिन कोई जवाब नहीं देने के कारण उसे निलंबित कर दिया गया.

डेक्कन जिमखाना थाना के वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर भास्कर जाधव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

Related Articles

Back to top button