18 साल की उम्र में PH.D करने वाले लेव लैन्डाउ को GOOGLE ने समर्पित किया DOODLE
गूगल हर बड़े मौके पर अपना डूडल बदलकर उसे सेलिब्रेट करता है और इसी क्रम में आज गूगल ने एक खास डूडल बनाया है. आज के दिन गूगल अपने डूडल के जरिए भौतिकशास्त्री लेव लैन्डाउ का 111वां बर्थडे सेलब्रेट कर रह है. आपको बता दें लेव लैन्डाउ सोवियत के मशहूर भौतिकशास्त्री थे और उन्होंने 20वीं सदी के दौरान फिजिक्स में कई महत्वपूर्ण खोजें कीं थी.
आपको बता दें लेव लैन्डाउ का जन्म 22 जनवरी 1908 को बाकू (अजरबैजान) में हुआ था.वह गणित और विज्ञान भाषा के महान ग्यानी थे. उनके पिता ऑयल फर्म में इंजिनियर थे और मां डॉक्टर थीं. लेव लैन्डाउ का महज 18 साल की उम्र पेपर पब्लिश हुआ था और उन्होंने तब से ही अपनी पीएचडी शुरू कर दी थी. जी हाँ… इसके बाद लेव लैन्डाउ ने 21 साल की उम्र में अपनी Ph.D. पूरी कर ली थी.
लेव लैन्डाउ ने नोबेल अवॉर्ड हासिल करने वाले Niels Bohr के साथ पढ़ने का मौका मिला था. आपको बता दें साल 1961 में उन्हें मैक्स प्लैन्क मेडल और फ्रिट्ज लंदन प्राइज मिला था और साल 1962 में लेव लैन्डाउ को फिजिक्स में नोबेल प्राइज भी मिला था.