मेक्सिको : कैनकन शहर में एक ही परिवार के सात लोगों की हत्या करने का एक मामला सामने आया
मेक्सिको के कैनकन शहर में एक ही परिवार के सात लोगों की हत्या करने का एक मामला सामने आया है, जहां तीन हमलावरों ने मतृकों के घर में घुसकर परिवार के सभी सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी. प्राधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने नशा और मादक पदार्थ ही स्थानीय तस्करों के बीच आपसी झगड़ा और उनकी हत्या की वजह बन गया है. कैनकन शहर कैरेबियाई तटवर्ती राज्य क्विंताना रू में स्थित है. अधिकारियों के मुताबिक शहर में काफी समय से हिंसक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, पुलिस जिन्हें काबू करने की कोशिश में लगी है.
अमेरिका सरकार के ठप काम पर बोले ट्रंप- ‘डेमोक्रैट्स की वजह से नहीं हो पा रहा काम’
शहर के पुलिस प्रमुख अल्बर्टो कैपेला ने बताया कि हमलावरों ने रविवार को परिवार पर हमला किया, जिसके बाद सभी को मौत के घाट उतारने के बाद हमलावर फरार हो गए. कैपेला ने कहा, “अभी तक हुई जांच इस बात की ओर इशारा करती है कि शराब और नशे की हालत में स्थानीय तस्करों के गिरोहों के बीच संभवत: आपसी झगड़े हुआ होगा, जिसके चलते तस्करों ने इन लोगों की हत्या कर दी और फिर वहां से भाग गए.’’