अमरोहा: मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर की गोली से कांस्टेबल की मौत, सीएम योगी ने दिए 50 लाख
अमरोहा जिले के बछराऊं थाने के गांव इंदरपुर हिस्ट्रीशीटर शिव अवतार यादव ने तमंचे से गोली चलाकर सिपाही हर्ष चौधरी (25) की हत्या कर दी। हर्ष चौधरी गांव में हिस्ट्रीशीटर का सत्यापन करने गई पुलिस टीम में शामिल थे। बदले में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं जिसमें हिस्ट्रीशीटर भी ढेर हो गया। बताया गया कि हिस्ट्रीशीटर शिव अवतार पर बीस से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज थे।
एसपी अमरोहा विपिन ताडा के अनुसार, पुलिस महानिदेशक के आदेश पर हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन किया जा रहा है। इसी क्रम में बछराऊं थाने के दो दरोगा और चार कांस्टेबल रविवार की शाम लगभग साढ़े छह बजे गांव इंद्रपुर में हिस्ट्रीशीटर शिव अवतार यादव के सत्यापन के लिए इंदरपुर गए थे। वह अपने घर में नहीं मिला। बताया गया कि वह अपने खेत में गया है। पुलिस की टीम बताए गए स्थान पर गन्ने के खेत के करीब पहुंची तो शिव अवतार ने फायर झोंक दिया। गोली पुलिस टीम में शामिल कांस्टेबल हर्ष चौधरी के सीने में लगी, वह वहीं गिर गए।
गंभीर रूप से घायल सिपाही हर्ष को टीएमयू मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। हर्ष चौधरी पर हमले के बाद पुलिस वालों ने भी मोर्चा संभालकर फायरिंग की। इसमें शिवअवतार भी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी बाद में जिला अस्पताल अमरोहा में मौत हो गई। एसपी अमरोहा ने बदमाश से मुठभेड़ में कांस्टेबल हर्ष चौधरी और हिस्ट्रीशीटर की मौत की पुष्टि की है।