Facebook को चौथी तिमाही में हुआ 6.9 अरब डॉलर का भारी मुनाफा
वर्तमान समय में फेसबुक का दुनिया में कितना अहम रोल हो गया है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि विवादों में फंसने के बाद भी सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक ने अपने यूजर्स की संख्या में वृद्धि की है. इस बढ़ी हुई संख्या के दम पर फेसुबक का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 61 प्रतिशत बढ़कर 6.9 अरब डॉलर पर पहुंच गया. कंपनी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. कंपनी ने बताया कि वर्ष की चौथी तिमाही में उसका राजस्व सालाना आधार पर 30 प्रतिशत बढ़कर 16.90 अरब डॉलर पर पहुंच गया है.
इस दौरान कंपनी के यूजर्स की संख्या 9 प्रतिशत बढ़कर 2.32 अरब पर पहुंच गई है. कंपनी के मुख्य कार्यकारी मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक के यूजर्स बढ़ने पर कहा है कि, ‘हमारे कारोबार की वृद्धि का दौर जारी है और इसके लिए हम सभी फेसबुक यूजर्स का धन्यवाद करते हैं और उम्मीद करते हैं कि लोग आगे भी इसी तरह से फेसबुक का साथ देते रहेंगे.’ कंपनी के यूजर्स संख्या बढ़ने के बाद फेसबुक के शेयर में 7.70 प्रतिशत की उछाल आई और यह 161.99 डॉलर पर पहुंच गया. आपको बता दें कि कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 42 प्रतिशत बढ़कर 35,587 पर पहुंच गई है.