सरकार ने अपना योगदान 4 से 14% किया, कर्मचारियों को मिलेगा 7 हजार का बोनस
2019 के बजट में सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान किया गया है. सरकारी कर्मचारियों के लिए न्यू पेंशन स्कीम के तहत सरकार ने योगदान को 4 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत कर दिया है. जो लोग 21 हजार रुपए प्रतिमाह कमाते हैं उन्हें बोनस मिलेगा. यह बोनस 7 हजार रुपए किया गया है. सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट आने के बाद उसकी सिफारिशों को जल्द से जल्द लागू किया गया.
ग्रेच्युटी में बड़ा फायदा
ग्रेच्युटी की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपए की गई है. हर श्रमिक के लिए न्यूनतम पेंशन अब एक हजार रुपए हो चुकी है.
नई पेंशन योजना शूरू
योजना में हर महीने 55 रुपए देने होंगे. रिक्शा और कचरा बीनने वालों को भी इस स्कीम से फायदा होगा. 60 साल पूरे होने के बाद हर महीने 3000 रुपए मिलेंगे. ये पेंशन योजना इसी वित्तीय वर्ष में शुरू होगी.