पच्चीस दिनों का और इंतजार, इसके बाद आप मुंशी पुलिया से एयरपोर्ट सिर्फ 40 मिनट में पहुंच सकेंगे
पच्चीस दिनों का और इंतजार, इसके बाद आप मुंशी पुलिया से एयरपोर्ट सिर्फ 40 मिनट में पहुंच सकेंगे। इतना ही नहीं, मेट्रो के शुरू होने के बाद यह सफर जाम व प्रदूषण रहित होगा जबकि निजी वाहन से इसका दोगुना समय लगता है। दैनिक जागरण ने सुबह व्यस्ततम समय में 10 बजे मुंशी पुलिया से एयरपोर्ट तक कार से सफर किया जो कुल 80 मिनट में पूरा हुआ।
मुंशी पुलिया मेट्रो स्टेशन से निकलते ही जाम मिला जो फैजाबाद रोड पर उतरने वाले फ्लाई ओवर के सर्विस लेन से शुरू हुआ और पॉलीटेक्निक चौराहे तक मिला। इंदिरा नगर स्टेशन और आरएस मिश्र मेट्रो स्टेशन पर सामान्य भीड़ रही लेकिन लेखराज व बादशाह नगर स्टेशन पर जाम फिर मिलना शुरू हो गया जो निशातगंज पुल से करामत जाने वाले पुल तक रहा। यहां फ्लाईओवर के एक साइड टैंपो स्टैंड होने से जाम से निकलते हुए आईटी स्टेशन पर कार पहुंच सकी। सुबह 10:30 का समय था तो जाम थोड़ा मिला लेकिन इससे ज्यादा हनुमान सेतु पर समय लगा। हजरतगंज में लाल बत्ती होने के कारण कार फिर कुछ देर के लिए खड़ी हुई। फिर सचिवालय, हुसैनगंज तक जाम कम रहा लेकिन चारबाग में एक बार फिर लंबा जाम मिला। यहां से निकलते ही आलमबाग बस अड्डे के पास लंबा जाम होने के कारण का कार चौराहे पर खड़ी हो गई।
इसके बाद सिंगार नगर मेट्रो स्टेशन पर फिर जाम में फंसे। आगे कृष्णा नगर, ट्रांसपोर्ट नगर से आगे निकलते ही शहीद पथ को जाने वाले मोड़ पर यातायात पुलिस ने ट्रैफिक को रोका। इसके बाद कार अमौसी स्टेशन होते हुए चौधरी चरण सिंह यानी एयरपोर्ट स्टेशन से पहले स्टैंड संचालक टोकन के लिए गाड़ी रोकनी पड़ी।
सीएमआरएस के निरीक्षण से पहले एमडी ने देखा निर्माणाधीन स्टेशन
फरवरी के अंतिम सप्ताह लखनऊ मेट्रो के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अधिकारी एक-एक दिन का टारगेट लेकर काम करवा रहे हैं। कार्यदायी संस्था को मैन पॉवर चार गुना करने के निर्देश दिए हैं और तीनों पालियों में काम शुरू कर दिया गया है। कुल मिलाकर 15 फरवरी से पहले काम करवाना चुनौती बना हुआ है। वहीं विश्वविद्यालय से मुंशी पुलिया तक मेट्रो अभी तक सड़क नहीं बनवा सका है। इससे पूरे रोड पर गड्ढे हैं और राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ रही है।
एलएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने मुंशी पुलिया मेट्रो स्टेशन पहुंचकर निरीक्षण किया। यहां पहले से ही मेट्रो अधिकारी पहुंच गए थे। स्टेशन के निरीक्षण के दौरान एक-एक काम पर उन्होंने फोकस किया और कुछ काम पहले दिए गए थे, वह पूरे न होने पर नाराजगी भी जताई। निरीक्षण के दौरान कई वित्त व संचालन निदेशक छोड़कर अन्य निदेशक व सीपीएम भी थे। निरीक्षण से पहले उद्देश्य था कि मुख्य मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त के आने से पहले सभी स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं से जुड़े कार्य पूरे कर लिए जाए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि पूरी टीम कमर कस ले। हालांकि मेट्रो स्टेशनों पर अभी फिनिशिंग से जुड़ा काम काफी बाकी है। उधर लखनऊ मेट्रो के अधिकारियों ने स्टेशनों पर सीसी कैमरे लगाने का काम तेज कर दिया है। यह सीसी कैमरे ट्रांसपोर्ट नगर स्थित बैकअप कंट्रोल सेंट्रल से अटैच रहेंगे। वहीं भूमिगत स्टेशनों के प्रवेश व निकास द्वार की भी फिनिशिंग अभी पूरी नहीं हो सकी है।
पीक टाइम पर पहुंचेंगे अपने मेट्रो स्टेशन
स्टेशन – समय (सुबह) – दूरी
मुंशी पुलिया – 10:00 -10:11 – 2किमी.
इंदिरा नगर – 10:11 – 10:13 – 800 मी.
आरएस मिश्र – 10:13 – 10:14 – 900मी.
लेखराज – 10:14 – 10:18 – 1300मी.
बादशाहनगर – 10:18 – 10:28 – 1600मी.
आइटी स्टेशन – 10:28 – 10:31 – 900 मी.
विश्वविद्यालय – 10:31 – 10:32 – 700मी.
केडी सिंह – 10:32 – 10:39 – 1400मी.
हजरतगंज – 10:39 – 10:41 – 700 मी.
सचिवालय – 10:41 – 10:45 – 1200मी.
हुसैनगंज – 10:45 – 10:48 – 800 मी.
चारबाग – 10:48 – 10:52 – 1600मी.
दुर्गापुरी – 10:52 – 10:56 – 700मी.
मवइया – 10:56 – 10:59 – 1300मी.
आलमबाग बस – 10:59 – 11:01 – 1 किमी.
आलमबाग – 11:01 – 11:03 – 900 मी.
सिंगारनगर – 11:03 – 11:07 – 1400मी.
कृष्णा नगर – 11:07 – 11:11 – 1 किमी.
ट्रांसपोर्ट नगर – 11:11 – 11:14 – 2100मी.
अमौसी – 11:14 – 11:17 – 800 मी.
एयरपोर्ट – 11:17 – 11:20 – 900मी.