स्टार्क की तूफानी गेंदबाज़ी से जीता ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका को 366 रन से हराकर जीती सीरीज़

मिशेल स्टार्क के पांच विकेट की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट में श्रीलंका को 366 रन से हराकर दो मैचों की श्रृंखला 2-0 से जीत ली।

ऑस्ट्रेलिया के 516 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने चौथे दिन की शुरुआत बिना विकेट खोए 17 रन से की और पूरी टीम 51 ओवर में सिर्फ 149 रन पर ढेर हो गई।

स्टार्क ने दूसरी पारी में 46 रन देकर पांच और मैच में 100 रन देकर 10 विकेट चटकाए जिसके लिए उन्हें मैच आफ द मैच चुना गया। पैट कमिंस ने भी स्टार्क का अच्छा साथ निभाते हुए 15 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। जेई रिचर्डसन और मार्नस लाबुशेन को एक-एक विकेट मिला।

श्रीलंका की ओर से कुसाल मेंडिस ने सर्वाधिक 42 रन बनाए। उनके अलावा सिर्फ सलामी बल्लेबाज लाहिरू थिरिमाने (30) ही 30 रन के आंकड़े को छू पाए। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में पांच विकेट पर 543 रन बनाने के बाद घोषित की थी जिसके जवाब में श्रीलंका 215 रन पर ढेर हो गया था। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी भी तीन विकेट पर 196 रन बनाकर घोषित करते हुए श्रीलंका को 516 रन का लक्ष्य दिया।

ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट पारी और 40 रन से जीता था।

Related Articles

Back to top button