शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी, निफ्टी 11 हजार के पार
घरेलू और विदेशी निवेश्कों की भारी लिवाली व सूचना प्रौद्योगिकी एवं धातु कंपनियों में तेजी से बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 250 अंक से अधिक की मजबूती रही. इसी के साथ कारोबार के दौरान निफ्टी 11 हजार अंक के स्तर को पार कर गया. कारोबारी सत्र के दौरान करीब 11.50 बजे 30 शेयर वाला सेंसेक्स 228.87 अंक की तेजी के साथ 36,845.68 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. लगभग इसी समय 50 अंक वाला निफ्टी 73.90 अंक बढ़कर 11,008.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
सेंसेक्स में मंगलवार को 34 अंक की तेजी
इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 34.07 अंक यानी 0.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 36,616.81 अंक पर और निफ्टी 22.10 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की बढ़त लेकर 10,934.35 अंक पर बंद हुआ था. मंगलवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 420.65 करोड़ रुपये की शुद्ध लिवाली की. घरेलू संस्थागत निवेशक भी 194.31 करोड़ रुपये के शुद्ध लिवाल रहे. कच्चा तेल 0.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 62.02 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था. एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 0.41 प्रतिशत की तेजी में चल रहा था. चीन तथा दक्षिण कोरिया में चंद्र नव वर्ष को लेकर बाजार बंद रहे.
रुपये में आठ पैसे की मजबूती
घरेलू शेयर बाजारों के बढ़त में खुलने और विदेशी निवेशकों की ताजी लिवाली से बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 8 पैसे मजबूत होकर 71.49 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. कारोबारियों ने कहा कि रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक का परिणाम सात फरवरी को सामने आने से पहले निवेशकों ने सतर्कता बरती. हालांकि कच्चा तेल में तेजी आने से रुपये की बढ़त पर लगाम रही. मंगलवार को रुपया 23 पैसे की तेजी के साथ 71.57 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.