वायुसेना ने कश्मीर के छात्रों का बचाया भविष्य, दे सकेंगे गेट की परीक्षा; पर्यटकों को भी निकाला

 जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग लगातार चौथे दिन भी बंद रहने से शनिवार को वायु सेना ने श्रीनगर में फंसे 130 छात्रों के अलावा 39 पर्यटकों और स्थानीय लोगों को विशेष विमान से जम्मू पहुंचाया। एयरलिफ्ट किए गए विद्यार्थियों में वे युवा हैं, जिनका रविवार को जम्मू में गेट का पेपर है।

श्रीनगर में फंसे लोगों ने अपनी मुश्किल किसी तरह प्रशासन तक पहुंचाई। राज्यपाल सत्यपाल मलिक तक जब गेट परीक्षा से कश्मीरी छात्रों के वंचित रहने की आशंका की सूचना पहुंची तो उन्होंने तुरंत वायुसेना से आग्रह किया। इसके बाद वायु सेना के सी -17 ग्लोबमास्टर ने दो उड़ानें भरीं।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि वायुसेना के विमान में 180 लोगों को जम्मू से श्रीनगर भी पहुंचाया गया। यह लोग राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने के चलते कई दिनों से जम्मू में फंसे हुए थे। इनमें कुछ बीमार बुजुर्ग और महिलाएं शामिल हैं।

श्रीनगर से शाम को जम्मू पहुंचे एक छात्र फैयाज अहमद ने वायुसेना के प्रति अपना आभार जताते हुए कहा कि अगर राज्यपाल साहब और वायुसेना हमारी मदद को आगे नहीं आते तो मैं और मेरे जैसे कई लड़के-लड़कियों का गेट परीक्षा में बैठना नामुमकिन था। बता दें कि शुक्रवार भी गेट के 179 उम्मीदवारों को विमान से श्रीनगर से जम्मू लाया गया था।

Related Articles

Back to top button