इस टीवी एंकर ने 10 साल से नहीं धोये अपने हाथ, बताई ये बड़ी वजह
हम हर अच्छे काम के लिए पहले हाथ धोना पसंद करते हैं ताकि हाथ के कीटाणु कहीं और ना लगे. ऐसे ही खाने के पहले भी हम खत धोना सही समझते हैं. लेकिन क्या हो जब किसी ने 10 साल से हाथ ना दिए हों. आज हम ऐसे ही शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में आप जानकर हैरान रह जायेंगे. दरअसल, एक अमेरिकी टीवी होस्ट ने ऑन एयर ने ऐसा कहा है जो आपको यक़ीनन हैरान करेगा.
अमेरिका की इस टीवी एंकर का कहना है कि उसने 10 सालों से अपने हाथ नहीं धोए हैं क्योंकि ‘जीवाणु जैसी चीजें वास्तव में नहीं होती’. उसने कहा कि वह इन्हें देख नहीं सकता इसलिए इन सब पर यकीन नहीं करता. फॉक्स न्यूज के होस्ट पीट हेगसेथ का कहना है कि संक्रामक सूक्ष्म जीवाणु मौजूद नहीं होते हैं क्योंकि ये नंगी आंखों से नहीं देखे जा सकते. हावर्ड और प्रिंसटन ग्रेजुएट ने फॉक्स और अपने दोस्तों से आगे कहा “मैं खुद को इनाक्यूलेट करता हूं.” इस बात को उसने हाल ही में कहा है कि “मेरा 2019 का संकल्प यह है कि मैं जो ऑफ एयर कहूंगा, वहीं ऑन एयर भी कहूंगा.”
Fox News’ @PeteHegseth admits, unprompted, that he hasn’t washed his hands in 10 years.
“Germs are not a real thing,” Pete says. “I can’t see them, therefore they’re not real.” pic.twitter.com/9hsAb9YA9j
— Aaron Rupar (@atrupar) February 10, 2019
अब भला ऐसा कौन करता है कि अपने हाथ ही ना धोये. इसके अलावा और भी बातें कहीं हैं “हम एक ऐसा समाज में रहते हैं जहां आपके आसपास के लोग अपनी जेबों में प्यूरेल (हैंड सैनिटाइजर) लिए घूमते हैं और वे दिनभर में 19,000 बार इसका इस्तेमाल ऐसे करते हैं, जैसे कि केवल इससे ही उन लोगों की जान बची रहेगी.” मैं अपनी देखभाल करता हूं लेकिन मैं हर समय किसी चीज के पीछे नहीं पड़ा रहता. उनके इस बयान से तो लगता है कि उन्होंने सच में हाथ नहीं धोये हैं.