कश्मीर में जनमत संग्रह को लेकर कमल हासन ने दिया ये बड़ा बयान
14 फरवरी को हुए पुलवामा आंतकी हमले से पूरे देश सदमे में है और इसी बीच नेता-अभिनेता कमल हासन का बयान काफी सुर्खियों में है। दरअसल, एएनआई के मुताबिक, कमल हासन ने कहा, ‘भारत कश्मीर में जनमत संग्रह क्यों नहीं करा रहा है। सरकार किससे डरती है?’
कमल ने कहा, ‘जनमत संग्रह करो और लोगों से बात करो। उन्होंने ये क्यों नहीं किया? वे किस चीज से डरते हैं? उन्होंने आगे कहा, ‘अगर भारत स्वयं को बेहतर देश के रूप में साबित करना चाहता है तो उसे इस तरह का आचरण नहीं करना चाहिए।’
पुलवामा हमले पर फूटा परेश रावल का गुस्सा, कहा- समाचार चैनल किसी भी पाकिस्तानी मेहमान को न बुलाएं
कमल ने कहा, हमारे जवान क्यों शहीद होते हैं? अगर दोनों ही साइड के नेता(भारत और पाकिस्तान) सही से बर्ताव करें, तो कोई भी जवान नहीं मरेगा। लाइन ऑफ कंट्रोल हमेशा कंट्रोल में रहेगी।