UP Police के फाइनल रिजल्ट में विनय और प्रिंसी टॉपर, uppbob.gov.in पर करें चेक
UP Police Constable Result 2019 : उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) की तरफ से यूपी पुलिस कॉन्सटेबल परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. बोर्ड की तरफ से रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है. यदि आपने या आपके किसी परिचित ने परीक्षा में हिस्सा लिया है तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डिटेल चेक कर सकते हैं. इस परीक्षा में पुरुष कैटेगरी में शामली के विनय मलिक और महिलाओं में बागपत की प्रिंसी अव्व्ल रहे.
23 लाख उम्मीदवारों ने किया था आवेदन
परिणाम चेक करने के लिए www.uppbob.gov.in पर जाएं. परीक्षा के लिए कुल 22,76,184 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. 41520 पदों के लिए 18 व 19 जून और 25 व 26 अक्टूबर 2018 को परीक्षा का आयोजन किया गया था. इसमें उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) के लिए बुलाया गया था. इसमें उत्तीर्ण उम्मीदवारों को 6 दिसंबर 2018 से 14 फरवरी 2019 के बीच डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया था. इसके आधार पर सोमवार रात को फाइनल परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई.
उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट यूपीपीबीओबी की तरफ से लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर जारी की गई है. पुरुषों में पहले स्थान पर विनय मलिक, दूसरे पर सहारनपुर के राहुल कुमार और तीसरे पर जौनपुर के सौरभ कुमार सरोज रहे हैं. वहीं महिला वर्ग में पहले पर बागपत की प्रिंसी, दूसरे पर इटावा की प्रीति और तीसरे पर बागपत की पलक सोलंकी रही हैं. इस रिजल्ट के घोषित होने के बाद यूपी को 41,520 नए सिपाही मिलेंगे.