बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा आज से शुरू हो गई है, परीक्षा के पहले दिन ही बड़ी लापरवाही नजर आई है

बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन ही बोर्ड की बड़ी लापरवाही सामने आई है जिसका खामियाजा परीक्षार्थियों को भुगतना पड़ा है। जिले के रजौली के मथुरासिनी इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर आधा दर्जन से अधिक परीक्षार्थियों को बाहर निकाल दिया गया है।

परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड में सभी विषयों की जानकारी दर्ज नहीं होने के चलते उन्हें परीक्षा से वंचित कर दिया गया है। बिहार बोर्ड और स्कूल की लापरवाही का खामियाजा परीक्षार्थियों को भुगतना पड़ रहा है।

छात्रों ने बताया कि उनके एडमिट कार्ड में सिर्फ हिन्दी और संस्कृत विषय ही अंकित है। छात्राओं ने बताया कि एडमिट कार्ड की गलती के सम्बंध में स्कूल प्रबंधन को जानकारी दी गई थी। सुधार के लिए कुछ पैसे भी लिए गए थे। लेकिन एडमिट कार्ड में सुधार नहीं किया गया। परीक्षार्थी सिरदला प्रखंड के लौंद उच्च विद्यालय के हैं।

Related Articles

Back to top button