इस महाशिवरात्रि पर शिव पूजन की सबसे सरल विधि यहां पढ़ें, जानिए क्या करें सारा दिन

कहते हैं चाहे कोई भी समय हो कोई भी जगह हो जब मन प्रसन्न हो तब ही भगवान की आराधना करना चाहिए। मन प्रसन्न रहेगा तो पूजन में भी मन लगेगा। आइए जानते हैं इस महाशिवरात्रि पर कैसे करें घर में भोलेनाथ का पूजन :
* ब्रह्म मुहूर्त में उठ कर स्नानादि से निवृत्त होकर एक चांदी के पात्र में जल भरकर भगवान शिव की प्रतिमा या शिवलिंग पर जलाभिषेक करके स्नान कराएं।
* तत्पश्चात सफेद आंकड़े के पुष्प, बिल्वपत्र लेकर सफेद चंदन या गोपी चंदन से शिवलिंग या प्रतिमा को लगाकर शुद्ध, स्वच्छ और साबुत बिल्वपत्र चढ़ाएं।
* सफेद आंकड़े के पुष्प शिवजी को अर्पण करते समय किसी भी शिव स्तुति का पाठ करते रहें। 108 सफेद आंकड़े के पुष्प लें तथा प्रत्येक पुष्प चढ़ाते समय शिव का ‘महामृत्युंजय’ मंत्र जप करें।
* महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर चांदी के कलश से दूध व गंगा जल चढ़ाएं। कोई भी सफेद पुष्‍प से 108 बार किसी भी शिव मंत्र का जप अवश्य करें। श्रद्धा भक्ति के साथ किया गया कोई भी उपाय या मंत्र जाप अवश्य सफल होता है।
*
शिव के भजन, मंत्र, श्लोक, स्तोत्र, चालीसा, अष्टक, आरती, वंदना जो भी कर सके रात में 12 बजे तक जरूर करें।

Related Articles

Back to top button