अभिनंदन के लिए शाहरुख़ ने कहा बहादुरी को सलाम, विद्या ने कही ये बात
विंग कमांडर अभिनंदन की देश वापसी को लेकर पूरे भारतवर्ष में उल्लास का समय है. ऐसे में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बड़े नामों ने अभिनंदन के जज्बे को सलाम कहा है.
विद्या बालन ने कहा है कि उन्हें खुशी है कि अभिनंदन वापस आ रहे हैं. वह उन्हें सैल्यूट करना चाहती हैं और वह यह अच्छी तरह समझ रही हैं कि उनके परिवार पर क्या गुजरी होगी. वही उन्होंने कहा कि आंख के बदले आंख लेने देने से दुनिया अंधी ही होगी. जरूरी है कि सबकुछ ठीक हो जाये.
वहीं शाहरुख खान ने अभिनंदन के लिए एक स्पेशल मैसेज लिखा है. उन्होंने लिखा है कि दुनिया में इससे बेहतरीन अनुभव और कुछ हो ही नहीं सकता है. अपने घर आने का सुकून सबसे खास होता है. अपने उस घर में जहां प्यार, विश्वास, उम्मीद और सपनें हैं. आपकी बहादुरी हमें और मजबूत बनाती है. आपका तहे दिल से स्वागत है.
शाहरुख खान ने देश के तिरंगे की तस्वीर शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा है.