रेलवे ने काफी संख्‍या में ट्रेनों को कोहरे के नाम पर रद कर दिया लेकिन मौसम साफ होने के बाद भी ये अब तक शुरू नहीं हुई

घनी धुंध में बंद की गई करीब दो दर्जन ट्रेनें मौसम खुलने के बावजूद पटरी पर नहीं लौटीं। यहां से रद की गई ट्रेनों को कुंभ मेले और फिर रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) परीक्षा के लिए चलाया जा रहा है। इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। होली के त्योहार पर लोगों की परेशानी और बढ़ेगी। 

दिसंबर में रद की ट्रेनें मौसम खुलने के बावजूद अब तक पटरी पर नहीं लौटी, लाखों यात्री परेशान

मालूम हो कि जम्मू, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड व बिहार आदि को आपस में जोडऩे वाली 20 ट्रेनों को 12 दिसंबर 2018 को रद किया गया था। 18 फरवरी तक ट्रेनों के रद की सूचना जारी की गई थी। कुछ ट्रेनों का परिचालन बीच में बहाल कर दिया लेकिन आज भी प्रमुख ट्रेनें रद ही हैं। उम्मीद थी कि फरवरी माह में मौसम खुलते ही इनका परिचालन बहाल कर दिया जाएगा लेकिन रेलवे ने बिना कोई तर्क दिए ट्रेनों को 31 मार्च तक रद कर दिया।

कुंभ मेले के लिए कम पड़ गए डिब्बे, यहां की रद ट्रेनें स्पेशल के नाम से दौड़ाई

दैनिक जागरण की पड़ताल में पता चला कि हरियाणा व पंजाब को उत्तर प्रदेश व बिहार से जोडऩे वाली ट्रेनों को स्पेशल का दर्जा देकर चलाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में रेलवे भर्ती बोर्ड के लाखों परीक्षार्थियों के लिए ट्रेनें चलाना भी चुनौती बना हुआ था। ऐसे में परीक्षा को स्थगित करने की बात भी आई लेकिन रेलवे ने इस पर हरी झंडी नहीं दी। ऐसे हालात में कुंभ मेले व आरआरबी के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन जारी रहा।

—————

कोचों की संख्या कम है : डीआरएम

अंबाला मंडल के डीआरएम दिनेश चंद शर्मा ने कहा कि ट्रेनें 31 मार्च तक रद बढ़ाने के बारे में चेक करके ही बता सकते हैं। उनका कहना था कि ट्रेनें रद होने पर देखा जाता है किस रूट पर डिब्बों को दौड़ाया जा सकता है। डिब्बों की संख्या कम हैं, इसलिए जरूरत के हिसाब से फैसले लिए जाते हैं।

———————-

कुंभ मेले के बाद पटरी पर उतरेंगी ट्रेनें

बताया जाता है कि मार्च माह के पहले सप्ताह में कुछ ट्रेनों का परिचालन बहाल करने पर रेलवे विचार कर रहा है। दरअसल, कुंभ मेला संपन्न होने के बाद स्पेशल ट्रेनों को अपने अपने मंडल के लिए लौटा दिया जाएगा। इसके बाद कई रद ट्रेनें फिर से चलने लगेंगी। इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

———————–

ये ट्रेनें हैं रद

– ट्रेन संख्या 15708 अमृतसर कटिहार एक्सप्रेस।

– ट्रेन संख्या 22424 अमृतसर गोरखपुर।

– ट्रेन संख्या 22423 गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस। 

– अंबाला कैंट- बरौनी एक्सप्रेस। 

– ट्रेन संख्या 14523 बरौनी अंबाला कैंट। 

– ट्रेन संख्या 15209 सहारसा अमृतसर।

– ट्रेन संख्या 15210 अमृतसर सहारसा।

– ट्रेन संख्या 14310 देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस।

– ट्रेन संख्या 14309 इंदौर देहरादून।

————————

इन ट्रेनों के फेरे हुए कम

– ट्रेन संख्या 14525 अंबाला कैंट-श्रीगंगानगर शनि और रविवार को निरस्त।

– ट्रेन संख्या 14526 श्री गंगानगर अंबाला कैंट, 12331 हावड़ा जम्मू बुधवार को निरस्त।

– ट्रेन संख्या 12332 जम्मू हावड़ा बृहस्पतिवार को निरस्त।

– ट्रेन संख्या 13005 हावड़ा अमृतसर सोमवार को निरस्त।

– ट्रेन संख्या 13006 अमृतसर हावड़ा बुधवार को निरस्त।

– ट्रेन संख्या 13151 सियालदाह जम्मू बुधवार को निरस्त।

– ट्रेन संख्या 13152 जम्मू सियालदाह शुक्रवार को निरस्त।

– ट्रेन संख्या 13049 हावड़ा जम्मू मंगलवार को निरस्त।

– ट्रेन संख्या 13050 अमृतसर हावड़ा एक्सप्रेस बृहस्पतिवार को।

 

Related Articles

Back to top button