ब्रिटेन स्थित निगरानी संस्था के निदेशक रामी अब्देल रहमान ने कहा, ‘इसमें पांच जिहादियों की भी मौत हो गई’

इदलिब प्रांत के पास अलकायदा से जुड़े एक सीरियाई जिहादी समूह के हमले में रविवार को शासन और उससे संबद्ध सुरक्षा बलों के 33 सैनिक मारे गये. 

एक निगरानी संस्था ने यह जानकारी दी. सीरियन ऑब्जर्वेटरी फोर ह्यूमन राइट्स ने कहा, ‘सुबह अंसार अल-तौहीद के जिहादियों द्वारा किये गये दो हमलों में शासन के सुरक्षा बलों और उसके सहयोगी मिलिशिया के 27 लड़ाकों की मौत हो गई’. 

ब्रिटेन स्थित निगरानी संस्था के निदेशक रामी अब्देल रहमान ने कहा, ‘इसमें पांच जिहादियों की भी मौत हो गई’.

संस्था ने कहा कि हमा प्रांत के उत्तरी हिस्से में स्थित एक मसास्ना गांव में रविवार को यह घातक हमला हुआ.

Related Articles

Back to top button