उरी को रणवीर सिंह की सिंबा के 240 करोड़ 31 लाख रूपये के लाइफ़ टाइम कलेक्शन को पार करना है

बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज़ के 51 दिन होने के बावजूद उरी सर्जिकल स्ट्राइक कमाई के मामले में ज़रा भी कमजोर पड़ने का नाम नहीं ले रही है और अब भी फिल्म की कमाई एक करोड़ या उससे अधिक हो रही है l 

आदित्य धर के निर्देशन में बनी विक्की कौशल, यामी गौतम, परेश रावल, कीर्ति कुल्हरी और मोहित रैना स्टारर फिल्म उरी सर्जिकल स्ट्राइक ने अपनी रिलीज़ के 52 वें दिन एक करोड़ 16 लाख रूपये का कलेक्शन किया हैl इस फिल्म की कुल कमाई अब 239 करोड़ 69 लाख रूपये हो गई है।

फिल्म के अब भी 250 करोड़ तक पहुंचने का चांस है। लेकिन उससे पहले उरी को रणवीर सिंह की सिंबा के 240 करोड़ 31 लाख रूपये के लाइफ़ टाइम कलेक्शन को पार करना है। जो सोमवार के कलेक्शन के साथ पार होने की संभावना है l 

उरी -सर्जिकल स्ट्राइक, कहानी है तब की जब 18 सितंबर 2016 को पाकिस्तानी आतंकवादियों ने जम्मू और कश्मीर के उरी सेक्टर में भारतीय सेना के मिलिट्री बेस पर अचानक हमला कर दिया था जिसमें 19 जवान शहीद हो गए। ग्यारह दिनों के भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुस कर सर्जिकल स्ट्राइक की और आतंकियों के कई ठिकानों को तबाह कर दिया।

सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर कैसे आतंकियों के बेस को तबाह किया था, उरी में यही दिखाया गया l फिल्म करीब 40 करोड़ के बजट में बनी है ।

अगर उरी की कमाई को छोड़ दिया जाय तो रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की गली बॉय ने रविवार के 2 करोड़ 55 लाख रूपये के कलेक्शन को लेकर अब तक 132 करोड़ 93 लाख रूपये और सुशांत सिंह राजपूत की सोनचिड़िया  ने इस रविवार को करीब दो करोड़ रूपये का कलेक्शन किया और अब कुल कमाई 4 करोड़ 70 लाख रूपये हो गई है l 

Related Articles

Back to top button