भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में दरकी पहाड़ी, लगा लंबा जाम
नैनीताल जिले में भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ी दरकने से लंबा जाम लग गया है। भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर भौर्या मोड़ की पहाड़ी फिर दरक गई।
हाईवे बंद होने से दोनों ओर लंबा जाम लग गया। भला हो कि जब पहाड़ टूटा उस वक्त कोई वाहन वहां से नहीं गुजर रहा था।
इस तरह से लोग जान जाेखिम में डालकर भौर्या मोड़ को पार कर रहे हैं।