राशिफल 09 मार्च 2019 : जानें लव, हेल्थ और करियर के क्षेत्र में कैसा रहेगा आज आपका दिन
मेष – आज नौकरी में पदोन्नति की संभावना बन सकती है, लेकिन इनकम में कमी आने के भी योग बन रहे हैं. किसी को प्रपोज करने के लिए समय अच्छा है, लेकिन सोच समझकर ये काम करें. पुराना दर्द परेशान कर सकता है. ऑफिस में कुछ लोग बात या जानकारी आपसे छिपाने की कोशिश कर सकते हैं. बचत और निवेश की योजना बना सकते हैं. कुछ सोचे हुए काम पूरे करने में आपको एक्स्ट्रा मेहनत करनी पड़ सकती है.
वृष – बिजनेस में आत्मनिर्भरता रहेगी. नए लोगों से भी कॉन्टैक्ट हो सकता है. कामकाज सावधानी से निपटाएं. परिवारजनों के साथ रिश्ते मजबूत हो सकते हैं. वाहन सुख मिलने के योग बन रहे हैं. नौकरी की कोशिश करें. पैसों का कोई भी सौदा या व्यवस्था सावधानी से करें. करियर के मामलों में भी जोखिम लेने से बचें. आपके खर्चे बढ़ सकते हैं.
मिथुन – नौकरी और बिजनेस के फैसले भावनाओं में आ कर न लें. अविवाहित लोगों के लिए समय अच्छा कहा जा सकता है. पार्टनर से सुख और प्रेम मिलने के योग हैं. धन लाभ और किस्मत के मामले में दिन ठीक-ठाक रहेगा. बिजनेस के मामलों में आपकी जवाबदारी बढ़ सकती है. अधिकारी आपसे खुश हो सकते हैं. वाहन का प्रयोग सावधानी से करें. दुर्घटना के योग बन रहे हैं.
कर्क – बिजनेस और नौकरी में परिवार से सहयोग मिलने के योग हैं. कार्यस्थल पर वाणी में संयम रखें. आपकी भावनाओं का सम्मान हो सकता है. अपनी सेहत पर आपको पूरा ध्यान देना होगा. पैर और सिरदर्द भी हो सकता है. किसी भी काम में जल्दबाजी न करें. आपको थोड़ा सावधान भी रहना होगा. अचानक धन हानि की संभावना बन रही है. आपके काम पूरे होते-होते रुक भी सकते हैं.
सिंह – बेरोजगार लोगों के लिए दिन ठीक रहेगा. बिजनेस में भी सफलता मिल सकती है. भावनाओं भरा दिन होगा. कोई बड़ा फैसला भावुक होकर न लें. जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव हो सकते हैं. प्रमोशन या नई नौकरी जल्दी ही मिल सकती है. कोई नया काम भी शुरू हो सकता है.कुछ महत्वपूर्ण समस्याओं का समाधान होगा. फालतू खर्चे बढ़ सकते हैं. कुछ लोगों पर बेवजह गुस्सा करने से आपके कॉन्टैक्ट बिगड़ सकते हैं.
कन्या – आप किसी विवाद में पड़ सकते हैं. अचानक पैसा खर्च हो सकता है. रुका हुआ पैसा मिलने में समय लग सकता है. कहीं से उधार पैसा भी लेना पड़ सकता है. कोई नई चीज, घटनाक्रम या काम आपके सामने आ सकता है. अपने रोजमर्रा के तौर तरीकों में आपको बदलाव करना पड़ सकता है. सुख के साधनों पर खर्चा होगा. आलस्य न करें. किसी काम में साथ के लोगों से मदद मिलेगी तो सफलता मिल जाएगी.
तुला – कर्ज से छुटकारा मिलने की संभावना बन रही है. अपने काम पर पूरी नजरें रखें. बड़े लोगों से भी समय पर मदद मिलेगी. रोजमर्रा के कामकाज में सहयोग मिलेगा. आपके काम आसानी से पूरे हो जाएंगे. आपकी बनाई गई योजनाएं कारगर रहेंगी. दिन में व्यस्तता रहेगी. आपके कॉन्टैक्ट अपडेट हो सकते हैं. आने वाले दिनों में आपको सफलता मिलने के योग हैं. थकान और नींद की कमी से परेशान रहेंगे.
वृश्चिक – धैर्य की कमी होने से कामकाज में रुकावटें पैदा हो सकती हैं. किसी भी काम में अति न करें. उम्मीद के अनुसार आपको मेहनत का फल कुछ कम ही मिल पाएगा. नौकरीपेशा लोगों को कामकाज में सावधानी रखनी होगी. बिजनेस में किसी तरह की बात से आपकी टेंशन बढ़ सकती है. विवाद भी हो सकता है. संभलकर रहें. भारी भोजन से समस्या हो सकती है. सेहत को लेकर सावधान रहें.
धनु – आज आप नए बिजनेस की ओर आकर्षित हो सकते हैं. नौकरी में बदलाव के योग भी बन रहे हैं. कामकाज सावधानी से करें वरना आपकी परेशान बढ़ सकती है. नौकरी और कामकाज को लेकर बड़े लोगों के साथ सार्थक बातचीत हो सकती है. साथ काम करने वाले लोगों से समय पर मदद मिलने के योग हैं. कुछ मामलों में आपको किस्मत का साथ भी मिलने की संभावना है. सेहत में पहले से सुधार होने के योग बन रहे हैं. पुराने रोग भी दूर हो सकते हैं.
मकर – लव पार्टनर से सरप्राइज मिल सकता है. लवर के साथ आपका समय अच्छा रहेगा. आपका मूड भी अच्छा रहेगा. धन लाभ हो सकता है. सोचे हुए ज्यादातर काम निपट सकते हैं. कामकाज निपटाएंगे तो आने वाले दिनों में इसका फायदा हो सकता है. आपके मन में जो भी योजना है उस पर काम शुरू करें. ऑफिस में वर्क लोड थोड़ा बढ़ सकता है. परिस्थिति के अनुसार फालतू भाग-दौड़ भी हो सकती है.
कुंभ – अचानक धन लाभ के योग हैं. बिजनेस और कार्यक्षेत्र में आ रही परेशानियां खत्म हो सकती हैं. बिजनेस बढ़ सकता है. पार्टनर से सहयोग मिलने के योग बन रहे हैं. पार्टनर आपकी भावनाओं को समझेगा और समय भी देगा. आपका बिजनेस अच्छा चलेगा. आपको फायदा होसकता है. मन में अनजाना डर और अनिश्चितता रहेगी. सावधान रहें. पेट संबंधी बीमारी हो सकती है. पुराने रोग परेशान कर सकते हैं.
मीन – आपके कुछ काम अधूरे रह सकते हैं. सावधान रहना चाहिए. वाद-विवाद के योग बन सकते हैं. किसी से भी फालतू न उलझें. सोचे हुए काम पूरे होने में थोड़ा समय और खर्चा दोनों हो सकता है. ऑफिस या फील्ड में खुद को सकारात्मक रखने की कोशिश करें. आत्मविश्वास केसाथ आगे बढ़ने की कोशिश करेंगे. ज्यादा न सोचें अपने दिल की बातें पार्टनर से बिल्कुल न छुपाएं. शारीरिक रूप से ज्यादा नहीं, लेकिन मामूली परेशानियां जरूर हो सकती है.