#बड़ी खबर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज करेंगे पद्म पुरस्कार विजेताओं का सम्मान

इस साल पद्म पुरस्कारों के लिए चुने गए 112 शख्सियतों में से 56 लोगों को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद सोमवार को राष्ट्रपति भवन में एक विशेष कार्यक्रम में प्रदान करेंगे। वहीं बाकी बचे लोगों को यह पुरस्कार राष्ट्रपति 16 मार्च को प्रदान करेंगे।

गृह मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि सोमवार को पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री पाने वालों में दिवंगत अभिनेता कादर खान, अकाली दल के नेता सुखदेव सिंह ढींढसा और मशहूर पत्रकार कुलदीप नैयर शामिल हैं। पद्म पुरस्कारों की घोषणा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर की गई थी। 

पुरस्कार वितरण समारोह में उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य लोगों के शामिल रहने की उम्मीद है। इस बार पद्म पुरस्कारों के लिए रिकॉर्ड 50000 नामांकन आए थे। यह 2014 के मुकाबले 20 गुना ज्यादा है।

Related Articles

Back to top button