टला बड़ा रेल हादसा, पटरी से उतरा हिमालयन क्वीन का डिब्बा, यात्रियों में मचा हड़कंप

होली के मौके पर एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। हिमालय क्वीन का एक डिब्बा पटरी से उतर गया, और काफी दूर तक घसीटता चला गया। हादसा हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा शहर में हुआ भोड़वाल माजरी स्टेशन के पास डिब्बा पटरी से उतरने से उसमें सवार यात्री घबरा गए। उनमें हड़कंप मच गया।

हालांकि सभी यात्री सुरक्षित हैं, लेकिन आग लगने की अफवाह भी फैल गई। इस वजह से उनकी हालत और भी खराब हो गई। इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी गई और यात्रियों को बोगी से उतारा गया। हादसे की सूचना तुरंत स्टेशन मास्टर और रेलवे अधिकारियों को दी गई। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

बोगी के उतरने की सूचना मिलते ही रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्राथमिक जांच पड़ताल के बाद अफसरों ने ट्रेन से बोगी अलग कराकर बाकी को रवाना किया। अब ट्रैक की जांच-पड़ताल की जा रही है। इसके बाद मामले की रिपोर्ट तैयार की जाएगी, जिसमें बताया जाएगा कि हादसा आखिर किस वजह से हुआ।

Related Articles

Back to top button