बिहार और पश्चिम बंगाल के लिए चलेंगी तीन विशेष ट्रेनें, जानिए किस रूट से निकलेंगी ये ट्रेनें

 बिहार और पश्चिम बंगाल के लिए रेल प्रशासन ने तीन विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इससे पूर्व दिशा की ओर सफर करने वाले यात्रियों को सुविधा होगी। आनंद विहार से बरौनी के लिए 05536 नंबर की विशेष ट्रेन रविवार को दोपहर ढाई बजे रवाना होगी। इस ट्रेन में दो एसी (वातानुकूलित) कोच के साथ ही 13 स्लीपर और तीन जनरल कोच लगाए जाएंगे। रास्ते में इसका ठहराव समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, सिवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी, लखनऊ, बरेली और मुरादाबाद में होगा।

मालदा टाउन-आनंद विहार टर्मिनल के बीच 03429/03430 नंबर की विशेष ट्रेन चलेगी। 25 मार्च को मालदा टाउन से यह ट्रेन सुबह 9:05 बजे रवाना होगी। वहीं, वापसी में आनंद विहार टर्मिनल से यह 26 मार्च को शाम 5:10 बजे चलेगी। इसमें सेकंड एसी का एक, थर्ड एसी के चार कोच के साथ ही सात स्लीपर कोच और छह जनरल कोच लगाए जाएंगे। रास्ते में इसका ठहराव न्यू फरक्का, बड़हरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, क्यूल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, सुल्तानपुर, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद गाजियाबाद स्टेशन पर होगा।

मालदा-पुरानी दिल्ली विशेष ट्रेन (03483/03484) 29 मार्च को शाम 7:10 बजे मालदा से चलेगी। वहीं, पुरानी दिल्ली से यह 31 मार्च को रात 9:40 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन में सेकंड एसी का एक, थर्ड एसी के तीन, स्लीपर कोच के नौ और सात जनरल कोच लगाए जाएंगे। रास्ते में इसका ठहराव न्यू फरक्का, बड़हरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, क्यूल, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, फतुहा, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, सुल्तानपुर, लखनऊ, कानपुर, टुंडला, हाथरस, अलीगढ़ में होगा।

Related Articles

Back to top button