AAP ने यूपी, बिहार में तीन-तीन उम्मीदवार किए घोषित

आम आदमी पार्टी (आप) उत्तर प्रदेश और बिहार में लोकसभा चुनाव लड़ेगी और उसने दोनों राज्यों में तीन-तीन उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने रविवार को ट्वीट किया कि चुनावों के लिए उत्तर प्रदेश में आप ने सहारनपुर से योगेश दहिया, अलीगढ़ से सतीश चंद्र शर्मा और गौतम बुद्ध नगर से श्वेता शर्मा को उम्मीदवार बनाया है.

पार्टी उत्तर प्रदेश में 25 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ सकती है. सिंह ने बताया कि बाकी सीटों के लिए उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया आखिरी चरण में है. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि बिहार में किशनगंज से अलीमुद्दीन अंसारी, सीतामढ़ी से रघुनाथ कुमार और भागलपुर से सत्येंद्र कुमार को उम्मीदवार बनाया गया है.

Related Articles

Back to top button