हिजबुल ने रची थी बनिहाल में पुलवामा से अधिक तबाही की साजिश, पकड़ा गया आतंकी

बनिहाल से 10 किलोमीटर दूर जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर शनिवार को सीआरपीएफ काफिले के पास विस्फोटकों से लैस कार में विस्फोट करने वाले आतंकी उवैस अमीन को पुलिस ने 36 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। हमले की साजिश हिजबुल मुजाहिदीन ने रची थी। उसने बताया कि अगर धमाके के लिए कार में लगा ट्रिगर दब गया होता तो पुलवामा से भी बड़ी तबाही होती। आतंकी ने पुलिस को बताया कि हमले के लिए आतंकी को लॉटरी से चुना गया था।

पुलिस ने शोपियां निवासी उवैस को बीती रात बनिहाल और वारदात स्थल के बीच गुंड के पास हाईवे पर लगाए नाके पर पकड़ा। उस समय वह टिप्पर में बैठकर कश्मीर जाने की फिराक में था। पांच वर्षो के दौरान यह पहला मौका है जब किसी आत्मघाती हमले को अंजाम देने आए आतंकी को जिंदा पकड़ा गया हो।

विस्फोट में इन चीजों का किया इस्तेमाल

बनिहाल विस्फोट के लिए कार में 90 जिलेटिन छड़ें थी। यूरिया, सल्फर, अमोनियम नाइट्रेट के अलावा दो लीटर पेट्रोल और दो गैस सिलेंडर थे। इसके अलावा एक टिफिन आइईडी भी था।

Related Articles

Back to top button