Redmi Note 7 और रेडमी नोट 7 प्रो की सेल आज, फ्री में मिलेगा ये सब

चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) के नए स्मार्टफोन Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro की सेल आज होगी. दोनों ही फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट, एमआई डॉट कॉम और एमआई होम स्टोर के माध्यम से की जाएगी. दोनों ही स्मार्टफोन को कंपनी ने फरवरी के अंत में लॉन्च किया था और इसकी पहली सेल मार्च में हुई थी. Redmi Note 7 Pro की सबसे खास बात यह है कि इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा है. फोन की दीवानगी का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि पहली सेल के दौरान इसकी 2 लाख से ज्यादा यूनिट सेल हुई थी.

दोनों फोन की कीमत

रेडमी नोट 7 प्रो की कीमत 19,999.99 रुपये है. इसके 4GB/ 64GB वाले मॉडल की बिक्री कंपनी 13,999 रुपये में और 6GB/ 128GB वाले वेरिएंट की बिक्री 16,999 रुपये में कर रही है. फोन ब्लू, नेबुला रेड और स्पेस ब्लैक कलर के ऑप्शन में उपलब्ध होगा. दूसरी तरफ रेडमी नोट 7 का 3GB/ 32GB वाला वेरिएंट 9,999 रुपये में और 6GB/ 64GB रैम वाला वेरिएंट 11,999 रुपये में मिलेगा. यह फोन Onyx ब्लैक, रुबी रेड और सफायर ब्लू कलर में मिलेगा.

इस सेल में ऑफर्स की भरमार

फोन को आज की सेल में खरीदने वाले ग्राहकों को कंपनी की तरफ से कई बेहतरीन ऑफर दिए जा रहे हैं. सेल दोपहर 12 बजे शुरू होगी. इन दोनों फोन को खरीदने पर ग्राहकों को 1120 GB तक का हाई-स्पीड इंटरनेट डाटा फ्री में मिलेगा. इसके अलावा यूजर्स को एयरटेल की तरफ से अनलिमिटेड कॉलिंग और एयरटेल थैंक्स बेनिफिट मिल रहा है. रिलायंस जियो (Reliance Jio) यूजर्स यदि इस फोन को खरीदते हैं तो आपको जियो नंबर पर 198 रुपये का रिचार्ज करने पर डबल डाटा मिलेगा.

दोनों फोन की स्पेसिफिकेशन

Redmi Note 7 में 6.3 इंच के डिस्प्ले के अलावा वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन दिया गया है. पावर देने के लिए फोन में 4000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है. फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर है. फोन में स्टोरेज की बात करें तो इसमें 32 GB और 64 GB के दो इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन दिए गए हैं. फोन में 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ ही 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है.

रेडमी नोट 7 प्रो में 6.3 इंच का फुल एचडी+ डिस्पले दिया गया है. नया स्मार्टफोन बिलकुल नए ‘Aura Design’ के साथ आया है. फोन में क्वालकैम स्नैपड्रैगन 675 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है. फोन का सबसे आकर्षक फीचर इसमें 48 मेगापिक्सल का कैमरा है, जिसमें Sony IMX586 इमेज सेंसर लगा हुआ है. इसके अलावा इसमें 5MP का डेप्थ सेंसर है. सेल्‍फी के लिए फोन में 13 MP का फ्रंट कैमरा है. फोन में 4,000 mAh की दमदार बैटरी है.

Related Articles

Back to top button