25,000 रुपये का है बजट, तो ये स्‍मार्टफोन हैं सबसे बेस्‍ट ऑप्शन

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में हर महीने कई स्मार्टफ़ोन लॉन्च होते हैं आपको बताते हैं कि 25,000 रुपये से कम के नए मिड-रेंज स्मार्टफोन्स में कौनसे विकल्प आपके लिए बेहतर रहेंगे. नोकिया से श्याओमी और यहां तक कि सैमसंग और OPPO तक, यह सूची डिजाइन, प्रदर्शन और कैमरा की तुलना करके आपको सारे विकल्प देती है.

नोकिया 7.1 : नोकिया 7.1 का मुख्य आकर्षण है इसका क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज (जोकि एक्सपेंडेबल है). हालांकि, जो इस फोन को बेहतरीन बनाता है वो है इसका डिजाइन, जो आसानी से एक प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन को टक्कर दे सकता है. इसका फ्लैट ग्लास सैंडविच डिजाइन, इसकी खूबसूरती को और बढ़ाता है. इस फोन में f / 1.8 अपर्चर + 5MP सेकेंडरी डेप्थ सेंसर वाला 12 मेकापिक्सेल का रियर प्राइमरी कैमरा है. साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सेल f / 2.0 फ्रंट कैमरा भी है. इसमें 3060 mAh की बैटरी है और इस फोन में फास्ट-चार्जिंग का फीचर भी है. इन सारे फीचर्स के साथ इस फोन की कीमत है 19,999

ओप्पो F11 प्रो : ओप्पो F11 प्रो वैश्विक स्मार्टफोन निर्माता OPPO की नवीनतम पेशकश है. एक शक्तिशाली 4,000 mAh की बैटरी, 48 मेगापिक्सेल +5 मेगा पिक्सेल डुएल रियर कैमरा इसकी प्रमुख विशेषता है. साथ ही 6.5-इंच FHD + मल्टी-टच कैपेसिटिव टचस्क्रीन इस स्मार्टफोन को अपनी श्रेणी में फीचर्स के मामले में सर्वश्रेष्ठ बनाती हैं. यह फोन 2.1GHz मीडियाटेक हेलियो P70 ऑक्टा कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है और इसमें 64GB (जोकि 256 GB तक बढाई जा सकती है) इंटरनल स्टोरेज के साथ 6GB रैम है. इसके अतिरिक्त, ओप्पो ने इस फोन में हाइपर बूस्ट फीचर भी पेश किया है जो गेमिंग के शौकीनों के एक्स्पीरिएंस को बेहतरीन बनाता है, साथ ही इसके उन्नत VOOC 3.0 के साथ आपका फोन चंद मिनटों में ही दोबारा चार्ज हो जाएगा. ओप्पो F11 प्रो की कीमत 24,990 रुपये है.

Xiaomi Poco F1 : 20,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया, Xiaomi Poco F1 बाज़ार में धमाल मचा रहा है. एड्रेनो 630 जीपीयू के साथ 2.8GHz ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर द्वारा संचालित, ये स्मार्टफोन शानदार परफॉर्मेंस देता है. इस हैंडसेट में 6GB रैम के साथ 19: 9 और 2340 x 1080 पिक्सल रेजल्यूशन के आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.18-इंच की स्क्रीन है. कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 12-मेगापिक्सल का सोनी IMX363 सेंसर और 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है. साथ ही इसमें डुअल पिक्सेल ऑटोफोकस फीचर और रियल-टाइम AI फोटोग्राफी की सुविधा भी है. ओप्पो F11 प्रो की तरह, Xiaomi Poco F1 में 4000mAh की बैटरी भी है. हालांकि Xiaomi ने एलसीडी स्क्रीन के लिए OLED पैनल की जगह प्लास्टिक बैक चुन कर फोन के प्रीमियम फील पर कुछ समझौता किया है फिर भी मिड-रेंज श्रेणी में ये एक बेहतरीन फोन है.

सैमसंग गैलेक्सी ए 7: सैमसंग गैलेक्सी ए 7 का मुख्य आकर्षण फोन के पीछे की तरफ स्थित इसका ट्रिपल लेंस कैमरा सेटअप है. इसमें 8 मेगापिक्सेल  वाइड-एंगल सेंसर के साथ 24 मेगापिक्सेल  का प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सेल का डेप्थ सेंसर शामिल है. नए सैमसंग गैलेक्सी में f / 2.2 अपर्चर के साथ बेहतरीन सेल्फी के लिए 24 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा भी है. स्मार्टफोन में 6 इंच FHD + सुपर AMOLED इनफिनिटी डिस्प्ले है जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से सुरक्षित है. यह सैमसंग के खुद के Exynos 7885 ओक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है. 23,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर, फोन 4GB और 6GB के दो रैम वेरिएंट्स में आता है जिसमें आपको 64GB और 128GB इंटरनल स्टोरेज भी मिलता है. डुअल-सिम की सुविधा वाले इस फोन को लंबे समय तक चलाने के लिए 3300 mAh की बैटरी है. 

ये चारों फोन अपने सेगमेंट में उम्दा साबित हुए हैं लेकिन ओप्पो एफ 11 प्रो किफायती होने के साथ कई विशेषताओं से लैस है. कीमत कम होने के बावजूद इस फोन में लुक या प्रदर्शन से कोई समझौता नहीं किया गया है. खासतौर से कैमरा की बात करें तो इसकी AI और लो-लाइट फोटोग्राफी का फीचर बेजोड़ है. इस दाम में ओप्पो F11 प्रो संभवतः ऐसे स्मार्टफोन्स में से एक है जो प्रीमियम रेंज के फोन्स के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल सकता है.

Related Articles

Back to top button