‘कसौटी जिंदगी की 2’ में होगी नए किरदार की एंट्री, आएगा भूचाल
आप सभी को बता दें कि इन दिनों शोज में एक के बाद एक नए किरदार की एंट्री करवा दी जाती है क्योंकि शो में नए ट्विस्ट लाने होते हैं. ऐसे में जल्द ही अभिनेता नमिक पॉल ‘कसौटी जिंदगी के’ शो में दिखाई देने वाले हैं. जी हाँ, हाल ही में नमिक ने एक बयान में कहा, “कसौटी जिंदगी के’ दर्शकों को बांधने में कामयाब रहा और इसने भारतीय टेलीविजन के प्रमुख शो में से एक के रूप में खुद को स्थापित कर लिया है. मैं टीम में शामिल होने को बेहद उत्साहित हूं और मैं इस मौके के लिए बालाजी टेलीफिल्मस और स्टारप्लस का धन्यवाद देना चाहूंगा.”
इसी के साथ आप सभी को यह भी बता दें कि उनके किरदार के विवरण का अभी खुलासा नहीं किया गया है लेकिन उन्हें उम्मीद है कि शो में कोई मोड़ लाने के लिए जोड़ा गया है. वहीं शो में इन दिनों एक के बाद एक ट्विस्ट आ रहे हैं और कोमोलिका को घर से भगाने की प्लानिंग चल रही है जो लगातार हिट होती जा रही है लेकिन नाकमयाब भी.
बात करें नमिक की तो नमिक ‘एक-दूजे के वास्ते’ और ‘एक दीवाना था’ जैसे शो में अपने किरदार के लिए प्रसिद्ध हैं और वह आज भी लोगों के द्वारा खूब पसंद किए जाते हैं.