सचिन पायलट का पीएम मोदी पर निशाना, सवाल पूछने पर बताया …
लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान चुनाव प्रचार के लिए सोमवार को हैदराबाद पहुंचे राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा है कि जब भी आप बीजेपी या पीएम मोदी से सवाल पूछते हैं तो आपको सवालों के जवाब में राष्ट्रविरोधी (Anti-national) बता दिया जाता है.
एएनआई के अनुसार, पायलट ने कहा, ”देश में महंगाई क्यों बढ़ रही है, क्यों किसान आत्महत्या कर रहे हैं के सवालों पर हमें कहा जाता है, पाकिस्तान जाओ. भावनाओं पर आधारित इस तरह का भाषण देश के चुनावों के लिए सही नहीं है.”
इस दौरान पायलट ने यह भी कहा, ”तेलंगाना की वर्तमान सरकार पर विधायकों को खरीदने के लिए और कानूनविदों पर दबाव बनाने के लिए भय का माहौल बना रही है. वहीं, मोदी भी देश के अलग-अलग हिस्सों में बीजेपी से सवाल पूछने वालों को शांत करने के लिए एजेंसियों की मदद ले रहे है”.