Q4 नतीजों के बाद TCS के शेयर्स में आया 4 फीसद का उछाल,

बीते वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही (जनवरी-मार्च) के नतीजों में टीसीएस और इन्फोसिस दोनों को मुनाफा हुआ, लेकिन सोमवार के कारोबार में टीसीएस के शेयर्स में करीब 4 फीसद का उछाल देखने को मिला, जबकि इन्फोसिस के शेयर्स 5 फीसद तक लुढ़क गए।

टीसीएस का हाल: सोमवार के कारोबार में टीसीएस के शेयर्स करीब चार फीसद तक उछल गए। टीसीएस ने बीते शुक्रवार को वित्त वर्ष 2019-19 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए थे। इन नतीजों में कंपनी ने कुल 8,126 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया जो कि सालाना आधार के मुनाफे से 17.7 फीसद ज्यादा है। सोमवार को एनएसई पर टीसीएस का शेयर दिन के करीब 11 बजकर 47 मिनट पर 3.07 फीसद की तेजी के साथ 2,076.30 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर कारोबार करता देखा गया। वहीं बीएसई पर इतने ही समय टीसीएस का शेयर 3.22 फीसद की तेजी के साथ 3.27 फीसद की तेजी के साथ 2,079 के स्तर पर कारोबार करता देखा गया।

इन्फोसिस का हाल: आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों में शुमार इन्फोसिस ने भी शुक्रवार को अपनी चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए थे। कंपनी को वित्तफ वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में 4,078 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ जो पिछले साल की समान तिमाही के 3,690 करोड़ रुपये के मुकाबले 10.50 फीसद अधिक रहा। इन्फोमसिस के राजस्व में चौथी तिमाही में 19.10 फीसद की वृद्धि हुई और यह 21,539 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की समान तिमाही में यह 18,023 करोड़ रुपये था। इन नतीजों के बाद सोमवार को कंपनी के शेयर्स में 5 फीसद की गिरावट देखने को मिली। दिन के करीब 12 बजे बीएसई पर इन्फोसिस लिमिटेड का शेयर 3.48 फीसद की गिरावट के साथ 721.80 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

Related Articles

Back to top button