अरहर और चना दाल की कीमतों में उछाल, थोक-फुटकर दोनों मंडियों में चढ़े भाव

फसल कमजोर होने और अनियमित चल रही दाल मंडियों की वजह से अरहर और चने की दाल की कीमतों में तेजी आई है। थोक और फुटकर दोनों मंडियों में दाल के भाव चढ़े हैं। अरहर दाल में करीब पांच रुपये प्रति किलो का इजाफा थोक मंडी में दर्ज किया गया है, वहीं चने की दाल में दो से ढाई रुपये का भाव चढ़ा है। इसके अलावा फुटकर मंडी में अरहर की दाल 82 और चने की दाल का भाव 60 रुपया प्रति किलो तक पहुंच चुका है। उड़द की दाल 110 से 120 किलो की दर से फुटकर मंडी में बिक रही है।

पांडेयगंज के आढ़ती राजेंद्र अग्रवाल बताते हैं कि अरहर और चने की दाल में तेजी है। दाल की कीमतों में पिछले तीन-चार दिनों से बराबर उछाल बनी हुई है। रविवार को पुखराज अरहर की दाल का भाव 78.50 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है। डालीगंज के दाल कारोबारी भारत भूषण गुप्ता के मुताबिक यही हाल चने की दाल का है, जो रविवार को 56.50 रुपये प्रति किलो की दर से बिकी। रकाबगंज फुटकर मंडी के अनाज कारोबारी संजय सिंघल बताते हैं कि अरहर की दाल 82 रुपये किलो तक पहुंच चुकी है। चने की दाल का भाव 60 रुपये प्रति किलो तक आ गया है। 

थोक मंडी पुखराज 

दाल: पहले – अब  

अरहर की दाल: 73.50 – 78.50 रुपये किलो

चने की दाल: 54.00 – 56.50 रुपये किलो

फुटकर मंडी पुखराज 

दाल: पहले – अब  

अरहर की दाल : 78.50 – 82 रुपये किलो

चने की दाल : 56.00 – 60.00 रुपये किलो

उड़द की दाल : 96.00 से 98.00-110-120 रुपये प्रति किलो

Related Articles

Back to top button