दुनिया के सामने पहली बार पेश हुईं ये 3 स्टाइलिश और दमदार कारें

2019 Auto Shanghai में कार कंपनियों ने कई लेटेस्ट कॉन्सेप्ट मॉडल्स को पेश किया है। इनमें Aston Martin Renault City K-ZE और Mercedes-Benz की शो-स्टॉपर कारें भी शामिल हैं

2019 Auto Shanghai में कार कंपनियों की तरफ से कई शानदार कॉन्सेप्ट मॉडल्स को पेश किया गया है। आज हम आपको इस मोटर शो के टॉप-3 लॉन्च के बारे में बताने जा रहे हैं। इनमें Aston Martin Rapide E, Renault City K-ZE और Mercedes-Benz Concept GLB शामिल हैं। इन तीन कारों में Aston Martin और Renault की इलेक्ट्रिक कारें भी शामिल हैं। इन कारों में ग्राहकों को सिंगल चार्ज पर 322 किलोमीटर तक का रेंज और 250 किलोमीटर प्रति घंटे तक की टॉप स्पीड मिलेगी। तो जानते हैं2019 Auto Shanghai में पेश हुईं इन तीन कारों के फीचर्स के बारे में,

Aston Martin Rapide E

Aston Martin Lagonda ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक प्रोडक्शन कार से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने इसका नाम Rapide E दिया है. Rapide E एक स्पेशन एडिशन वाली कार है, जिसके केवल 155 यूनिट्स की बिक्री की जाएगी। Rapide E में पावर के लिए 800V की बैटरी दी जाएगी, जिसके इंस्टॉल्ड क्षमता 65 kWh की होगी। इसका मोटर 602 bhp की मैक्सिमम पावर और 950 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। Rapide E सिंगल चार्ज पर 322 किलोमीटर का रेंज देगी। इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी। यह कार केवल 4 सेकेंड्स में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेगी।

Renault City K-ZE

Renault City K-ZE, Renault-Nissan के CMF-A प्लेटफॉर्म पर काम करती है। Kwid के मुकाबले City K-ZE के लुक्स में भारी अपडेट किया गया है। इसमें LED DRLs के साथ स्प्लिट हेडलाइट डिजाइन, रियर स्किड प्लेट और नई टेललाइट डिजाइन दी गई है। City K-ZE में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 8.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। वहीं, इसमें प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ रियर पार्किंग कैमरा दिया गया है। इस हैचबैक में 250 किलोमीटर का रेंज मिलेगा। यानी एक बार चार्ज करने पर यह कार 250 किलोमीटर तक का फासला तय करेगी। इस कार में मल्टीपल चार्जिग मोड्स दिए गए हैं। कार में दिया फास्ट-चार्ज फंक्शन केवल 50 मिनट में कार को 0-80 फीसद तक चार्ज कर देगा। वहीं, फुल बैटरी चार्ज होने में कार को थोड़ा समय लगेगा। इस कार को फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगेगा।

Related Articles

Back to top button