राहुल गांधी, सुप्रीम कोर्ट के सवालों का जवाब दे सकते हैं राफेल मामले पर
राफेल मामले पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कोर्ट में आज जवाब दाखिल कर सकते हैं। भाजपा नेता मीनाक्षी लेखी ने राहुल गांधी पर कई आरोप लगाते हुए कोर्ट में अवमानना याचिका दायर की थी। राहुल के खिलाफ दायर अवमानना याचिका पर सोमवार को राहुल की ओर से सफाई देने की उम्मीद है।
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने दस अप्रैल को नामांकन के बाद मीडिया के समक्ष राफेल सौदे को लेकर चौकीदार चोर है का बयान दिया था। भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। राहुल का यह बयान जब मीडिया में आया तो भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने सुप्रीमकोर्ट में याचिका दाखिल की थी।