स्टेशन मास्टर को भेजा लेटर दी धमकी, दिल्ली समेत कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की
शामली रेलवे स्टेशन समेत दिल्ली, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर आदि स्टेशनों को 13 मई को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ऐसा न होने पर 16 मई को काशी विश्वनाथ मंदिर, दिल्ली आदि प्रमुख मंदिरों को उड़ाने की धमकी भरा पत्र डाक के द्वारा शामली स्टेशन मास्टर को भेजा गया है।
लेटर पर पेन से लिखा गया है, हेंड राइटिंग काफी खराब है, जिसके कारण उसे पढ़ना काफी मुश्किल हो रहा है। इसे जैश मोहम्मद के नाम से भेजा गया है। लेटर को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने स्टेशन पर जांच शुरू कर दी है। साथ ही आसपास के जिलों में भी सूचना दे दी गई है। इसके चलते अन्य जिलों में रेलवे स्टेशनों पर जीआरपी, आरपीएफ और सिविल पुलिस हरकत में आ गए हैं और पैनी नजर बनाए हुए हैं। बता दें की तीन दिन पहले भी रुड़की के रेलवे स्टेशन अधीक्षक को भी धमकी भरा पत्र मिला था। इस संबंध में जिले और रेलवे के आला अधिकारी जांच के बात कह रह हैं।