वॉटरमेलन पंच

वॉटरमेलन पंच सिर्फ दिखने में ही अच्छा नहीं होता बल्कि सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है क्योंकि इसमें सिट्रिक फ्रूट्स शामिल होते हैं। तो आज बनाएंगे वॉटरमेलन पंच।

कितने लोगों के लिए : 4

सामग्री :

तरबूज- 3 कप टुकड़ों में कटा, चीनी- तीन चौथाई कप, फ्रेश पुदीने की पत्तियां- आधा कप, अंगूर का रस- 2 कप, नींबू का रस- तीन चौथाई कप, सोडा-चार कप, आइस क्यूब- 4 से 5

विधि :

सबसे पहले तरबूज, पुदीना और चीनी को ब्लेंडर में डालकर अच्छी तरह से ब्लेंड करके छान लें।फिर इसमें अंगूर का रस, नींबू का रस डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
इसे सर्विंग गिलास में आधा भर दें। फिर इसमें ऊपर से आइस क्यूब और सोडा डालें और पुदीने की पत्तियां और तरबूज के टुकड़ों से गार्निश करके सर्व करें।

Related Articles

Back to top button