यहाँ जानिए आज का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल

ददुनियाभर के लोग आजकल राशिफल से ज्यादा पंचांग देखते हैं और ऐसे में हम आपके लिए आज का पंचांग, यानी 27 अप्रैल का पंचांग लेकर आए हैं. आइए जानते हैं. वैसे तो प्रत्येक कार्य शुभ मुहूर्त में ही करना चाहिए और अभिजीत मुहूर्त किसी भी कार्य को आरंभ करने के लिए बहुत से श्रेयष्कर है. ऐसे में राहुकाल में कोई भी कार्य ना शुरू करें और चंद्रमा जिस राशि में स्थित हो उसका भी अपना एक महत्व है. जी हाँ, उस ग्रह के बीज मंत्र का जप उस दिन अवश्य करना चाहिए. पंचांग सूर्य तथा चंद्रमा की गति की बताता है और इस दौरान के मुहूर्त का अपना विशेष महत्व माना जाता है.

आज का पंचांग – 
माह-वैशाख
पक्ष-कृष्ण
वार-शनिवार
तिथि-  अष्टमी 05 pm तक फिर नवमी
नक्षत्र-  श्रवण
करण- कौलव 05pm तक फिर तैतिल
सूर्य राशि-मेष, स्वामीग्रह-मंगल
चंद्र राशि- मकर,स्वामीग्रह-शनि
सूर्योदय- 05:49am
सूर्यास्त- 06:48pm
शुभ मुहूर्त- अभिजीत मुहर्त -11:53am से12:45pm
अशुभ मुहूर्त- राहुकाल-प्रातः 09बजे से 10:30 बजे प्रातः तक

Related Articles

Back to top button