कैलिफोर्निया में यहूदी मंदिर पर गोलीबारी, एक महिला की मौत, 3 घायल

सेन डियागो से 19 साल के एक लड़के को गोलीबारी के मामले में गिरफ्तार किया गया है. जांच अधिकारी उसके सोशल मीडिया अकाउंट की छानबीन कर रहे हैं और ऑनलाइन जारी किए गए एक खुले पत्र की जांच की जा रही है.

कैलिफोर्निया में यहूदी मंदिर (सिनगॉग) में एक बंदूकधारी ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं जिसमें एक महिला की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए. सेन डियागो काउंटी के शेरिफ बिल गोर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘गोलीबारी के दौरान, चार लोग घायल हुए थे, जिन्हें पॉलिमर अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में एक घायल ने दम तोड़ दिया और अन्य तीन की हालत अब स्थिर है.’

बिल गोर ने बताया कि घायलों में एक महिला और दो नाबालिग शामिल हैं. घटना में मारी गई महिला बहुत बुजुर्ग थीं. गोर ने पत्रकारों को बताया कि सेन डियागो से 19 साल के एक लड़के को गोलीबारी के मामले में गिरफ्तार किया गया है. जांच अधिकारी उसके सोशल मीडिया अकाउंट की छानबीन कर रहे हैं और ऑनलाइन जारी किए गए एक खुले पत्र की जांच की जा रही है.

बिल गोर ने बताया कि पुलिस को सिनगॉग में गोलीबारी की घटना की जानकारी सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे मिली. गोलीबारी एक ‘एआर-15 टाइप’ राइफल से की गई थी. अमेरिका में गोलीबारी की कई घटनाओं में ‘एआर-15’ का इस्तेमाल किया गया है. गोर ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद एक गश्त अधिकारी ने संदिग्ध पर गोली चलाई हालांकि वह अधिकारी उस समय ड्यूटी पर नहीं था.

सेन डियागो के पुलिस प्रमुख डेविड निस्लेइट ने बताया कि संदिग्ध को बाद में के-9 अधिकारी ने पकड़ा. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घटना पर गहरी संवेदना जताई है. उन्होंने कहा, ‘अभी यह घृणा अपराध जैसा लग रहा है. प्रभावित लोगों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं और हम इस मामले की पूरी जांच करेंगे.’

धमाकों से दहला श्रीलंका

दुनिया में मजहबी हिंसा की घटनाओं में तेजी देखी जा रही है. अभी हाल में श्रीलंका में ईस्टर रविवार के दिन हुए सिलसिलेवार आत्मघाती बम विस्फोटों में मृतकों की संख्या बढ़कर 321 हो गई है. कुल 8 विस्फोटों में कम से कम 500 लोग घायल हुए हैं. इस्लामिक स्टेट ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली है. इस बीच आतंकी हमले में मारे गए लोगों का सामूहिक अंतिम संस्कार किया गया.

श्रीलंका ने मंगलवार को राष्ट्रीय शोक घोषित किया था और इस दौरान कोलंबो में सफेद झंडे लहराते नजर आए. इस्लामिक स्टेट की आधिकारिक समाचार एजेंसी अल-अमाक ने दावा किया है कि ‘आत्मघाती हमलावार इस्लामिक स्टेट के लड़ाके थे.’

Related Articles

Back to top button