नए शो की शूटिंग के पहले ही दिन बेहोश हो गईं दीपिका कक्कड़, सेट पर मचा हड़कंप
टीवी की ‘सिमर’ और बिग बॉस विनर दीपिका कक्कड़ के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। दीपिका इन दिनों टीवी सीरियल ‘पानी पुरी’ में काम कर रही हैं । शनिवार को शूटिंग के दौरान दीपिका सेट पर बेहोश हो गईं । दीपिका को तुरंत एक सोफे पर लिटाया गया, उनकी एक तस्वीर शो के प्रोड्यूसर ने शेयर की है ।
इस शो को संदीप सिकंद प्रोड्यूस कर रहे हैं । प्रोड्यूसर संदीप सिकंद ने बेहोश दीपिका की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘हिरोइन तो बेहोश हो गई ।’ इस तस्वीर में दीपिका ट्रेडिशनल गेटअप में नजर आ रही हैं । दीपिका की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं । दीपिका की पिछले कुछ दिनों से तबीयत खराब चल रही है । इसकी जानकारी उनके पति शोएब इब्राहिम ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी । फोटाे शेयर करते हुए शोएब ने लिखा था, ‘मेरा बीमार बच्चा’ । दीपिका की हालत फिलहाल ठीक है । दीपिका के बेहोश पड़े होने की तस्वीर देखकर ये भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद यह प्रैंक होगा लेकिन इसका खुलासा नहीं किया गया है। बता दें कि शो पानी पूरी में दीपिका के साथ करण ग्रोवर नजर आने वाले हैं । खबरों की मानें तो इस शो में बिग बॉस के कंटेस्टेंट रोमिल चौधरी भी नजर आ सकते हैं । बिग बॉस में दीपिका और रोमिल एक-दूसरे से खासा नाराज रहते थे । ऐसे में दोनों को साथ में देखना मजेदार होगा ।