गिरावट हुई नेस वाडिया की कंपनी के शेयर्स में , जानिए वजह

मंगलवार का दिन नेस वाडिया के लिए दो-दो बुरी खबरें लेकर आया। जाने माने उद्योगपति नुल्सी वाडिया के बेटे नेस वाडिया को ड्रग्स रखने के मामले में जापान में 2 साल जेल की सजा सुनाई गई है। वहीं दूसरी तरफ वाडिया ग्रुप की कंपनियों के शेयर्स में गिरावट देखने को मिली।

किन कंपनियों के गिरे शेयर्स?

इस घटना के तुरंत बाद वाडिया ग्रुप की तीन कंपनियों के शेयर्स में गिरावट देखने को मिली। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर बॉम्बे डाइंग का शेयर दोपहर के एक बजे 10.09 फीसद की गिरावट के साथ 112.25 रुपये प्रति शेयर के भाव से कारोबार कर रहा था। वहीं इसी वक्त बॉम्बे बरमाह का शेयर 3.35 फीसद की गिरावट के साथ 1,229 रुपये प्रति शेयर के भाव से कारोबार कर रहा था। इसके अलावा इस वक्त नेशनल पेरोक्साइड लिमिटेड का शेयर बीएसई पर 5.11 फीसद (143.55 रुपये) की गिरावट के साथ 2,666 रुपये प्रति शेयर के भाव से ट्रेड करता देखा गया।

कौन हैं नेस वाडिया?

नेस वाडिया 283 वर्ष पुराने वाडिया ग्रुप के उत्तराधिकारी हैं। इसके अलावा वो आईपीएल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के सह-मालिक भी हैं। नेस वाडिया के बॉलीवुड एक्ट्रेिस प्रीति जिंटा के साथ भी लंबे समय तक संबंध रहे, जिसे लेकर वह चर्चा में भी रहे हैं।

Related Articles

Back to top button