PM मोदी ने लगवाए जय श्रीराम के नारे…अयोध्या बॉर्डर पर रैली में

अयोध्या के बॉर्डर से सटे इलाके में लोकसभा चुनाव के लिए वोट की अपील करने पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि ये मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की धरती है, ये स्वाभिमान की धरती है और पिछले पांच साल में यह स्वाभिमान और बढ़ा है. इसके अलावा उन्होंने अपने भाषण में यह भी बताया कि भगवान राम के लिए किस तरह के काम किए जा रहे हैं.

प्रधानमंत्री बनने के बाद एक बार भी नरेंद्र मोदी राम नगरी अयोध्या नहीं गए, लेकिन बुधवार को वो जब अयोध्या बॉर्डर से सटे आंबेडकर नगर पहुंचे तो यहां उन्होंने अपने चुनावी भाषण का आरंभ व अंत भगवान राम के नाम से किया. भाषण की शुरुआत में उन्होंने रैली स्थल को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की धरती बताया तो अपनी स्पीच का अंत जय श्रीराम के नारे लगवाकर किया.

मौजूदा चुनाव प्रचार के दौरान यह पहला मौका है जब पीएम मोदी ने मंच से भारत माती की जय या वंदे मातरम के अलावा जय श्रीराम का नारा लगवाया है.

अयोध्या के बॉर्डर से सटे इलाके में लोकसभा चुनाव के लिए वोट की अपील करने पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि ये मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की धरती है, ये स्वाभिमान की धरती है और पिछले पांच साल में यह स्वाभिमान और बढ़ा है. इसके अलावा उन्होंने अपने भाषण में यह भी बताया कि भगवान राम के लिए किस तरह के काम किए जा रहे हैं.

पीएम मोदी ने बताया, ‘देश में अभी स्वदेश दर्शन नाम से एक व्यापक कार्यक्रम चल रहा है. जिसके अंतर्गत देश में रामायण सर्किट, कृष्ण सर्किट, बौद्ध सर्किट सहित 15 सर्किटों पर काम चल रहा है’.

इसके अलावा पीएम मोदी ने यह भी बताया कि रामायण सर्किट के तहत अयोध्या से लेकर रामेश्वरम तक, सभी स्थानों को विकसित किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जब ASEAN समिट के दौरान, वहां से आए कलाकार अपने-अपने देशों में प्रचलित रामायण के अंश प्रस्तुत करते हैं, तो सबकी नजर जाती है. अयोध्या में दीप तो हजारों वर्षों से जलते आए हैं, लेकिन अब जो दीपावली मनाई जाती है, वो दुनियाभर में चर्चा का विषय बनती है.

इतना ही नहीं, बम धमाकों के बहाने भी पीएम मोदी ने अयोध्या को अपने बयान में शामिल किया.

पीएम मोदी ने कहा, ‘2014 से पहले अयोध्या, फैजाबाद और अन्य जगह कैसे-कैसे धमाके हुए ये हम कैसे भूल सकते हैं. वो दिन हम कैसे भूल सकते हैं जब आए दिन भारत में हमला होता था. लेकिन बीते पांच सालों में इस तरह के धमाकों की खबर आनी बंद हो गई हैं’.

इस तरह पीएम मोदी ने अपनी आंबेडकर नगर रैली में अयोध्या और भगवान श्रीराम का न सिर्फ जिक्र किया बल्कि अपने साथ जनता से जय श्रीराम के नारे भी लगवाए.

Related Articles

Back to top button