वार्ता जारी, मैदान पर बढ़ाया आयात शुल्क: ट्रेड वॉर
वाशिंगटन में अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वॉर पर दो दिनी वार्ता चल रही है और दूसरी तरफ राष्ट्रपति ट्रंप ने शुक्रवार की सुबह चीन के साथ अपने व्यापार युद्ध को बढ़ा दिया है। उन्होंने चीन के 200 अरब डॉलर के माल पर आयात शुल्क (टैरिफ) बढ़ाते हुए बीजिंग से होने वाले हर तरह के आयात पर कर थोप दिया है। इसके चलते चीनी माल की कीमत 10 से 25 प्रतिशत तक उछल गई है।