दिल्ली को हराकर एक बार फिर, आईपीएल चेन्नई फाइनल में…

विस्फोटक बल्लेबाज शेन वॉटसन (50) और फाफ डु प्लेसिस (50) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत चेन्नई ने दिल्ली को 6 विकेट से हराकर रिकॉर्ड आठवीं बार आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई है। अब 12 मई को फाइनल में चेन्नई का सामना मुंबई से होगा। दिल्ली को हराकर चेन्नई ने न सिर्फ फाइनल में पहुंची है, बल्कि आईपीएल में 100वीं जीत भी दर्ज की है। 

ऐसा रहा पूरा मुबाकला-  टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए थे। इसी के जवाब में चेन्नई ने 6 विकेट खोकर 6 गेंदें शेष रहते ही यह मुकाबला जीतकर अपने नाम कर लिया। जोरदार बल्लेबाजी के लिए फाफ डु प्लेसिस को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपरकिंग्स को शेन वॉटसन और फाफ डु प्लेसिस की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। इसी के साथ फाफ ने 39 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। पहले विकेट के लिए फाफ और वॉटसन के बीच 81 रन की साझेदारी हुई। फाफ डु प्लेसिस के आउट होने के कुछ ही देर बाद चेन्नई को शेन वॉटसन के रूप में दूसरा झटका भी लग गया था. वही अब अगला और फ़ाइनल मुकाबला दोनों शानदार टीमों के बीच होगा जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है.  

Related Articles

Back to top button