यात्री वाहनों की बिक्री अप्रैल माह में 17.07 फीसदी गिरी देश में

देश में यात्री वाहनों की बिक्री में अप्रैल महीने में गिरावट दर्ज की गई है. यात्री वाहनों की घरेलू बाजार में बिक्री अप्रैल में 17.07 प्रतिशत गिरकर 2,47,541 इकाइयों पर रही. इससे पहले, अप्रैल 2018 में 2,98,504 यात्री वाहनों की बिक्री हुई थी.

भारतीय वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, घरेलू बाजार में कारों की बिक्री अप्रैल में 19.93 प्रतिशत गिरकर 1,60,279 वाहन रही. एक साल पहले के इसी महीने में 2,00,183 कारें बेची गईं.

इस दौरान, मोटरसाइकिल बिक्री भी 11.81 प्रतिशत गिरकर 10,84,811 इकाइयों पर रही जबकि एक साल पहले इसी महीने यह आंकड़ा 12,30,046 इकाइयों पर था. दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री अप्रैल 2019 में 16.36 प्रतिशत गिरकर 16,38,388 इकाइयों पर रह गईं. इसकी तुलना में अप्रैल 2018 में 19,58,761 दोपहिया वाहन बेचे गए थे.

सियाम ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री भी अप्रैल में 5.98 प्रतिशत गिरकर 68,680 वाहन रही. अप्रैल 2019 में विविध श्रेणियों में वाहनों की बिक्री 15.93 प्रतिशत गिरकर 20,01,096 इकाई रही, जो कि अप्रैल 2018 में 23,80,294 इकाई थी.

Related Articles

Back to top button