तेजस्वी यादव ने दिया जवाब नीतश कुमार के बयान का
राजद नेता तेजस्वी यादव ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव पर दिए गए बयान को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतश कुमार पर पलटवार किया है। तेजस्वी ने कहा है कि लालूजी जेल से बाहर आएंगे या नहीं, इसका फैसला अदालत करेगी ना कि नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी।
तेजस्वी ने किया ऐसा ट्वीट
जानकारी के अनुसार, तेजस्वी ने ट्वीट किया कि नीतीश जी हार की बौखलाहट में अब खुलेआम मंचों से छाती पीट कर धमकी दे रहे है कि लालू जी को कभी भी जेल से बाहर नहीं आने दूंगा। यानि कि वे मान रहे है कि उन्होंने अपने गुर्गों के साथ साजिश कर लालू जी को जेल भेजा था। बता दें कुछ दिनों पहले सीएम नीतीश कुमार ने नालंदा की एक चुनावी सभा में राजद पर निशाना साधते हुए कहा था कि वो लालू यादव को जेल से बाहर नहीं आने देंगे।
कुछ ऐसा भी बोले तेजस्वी
इसी के साथ तेजस्वी ने कहा- नीतीश जी, आपके दोहरे चरित्र का पर्दाफाश हो चुका है। संविधान का जरा सा भी ज्ञान है, तो पता कर लीजिए कि निचली अदालत से ऊपर और भी अदालतें है। हम आपकी तरह जमीर और जनादेश नहीं बेचते। हम फासीवादियों से डटकर लड़ते हैं और जीतते हैं। आप 2015 में क्यों लालू जी के पैरों में गिरे थे? क्या जेल से बचने के लिए आपने जनादेश का चीरहरण किया था।