बीसीसीआई लोकपाल से मिले सचिन, अगली सुनवाई 20 मई को
महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के खिलाफ आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस से जुड़ने के कारण हितों के टकराव मामले में को लेकर अगली सुनवाई 20 मई को होगी। सचिन तेंदुलकर ने मंगलवार को बीसीसीआई लोकपाल और पूर्व जस्टिस डीके जैन से दिल्ली में मुलाकात की।
अब तक नहीं निकला हल
जानकारी के मुताबिक तेंदुलकर के वकील ने बताया, ‘आज (14 मई) की सुनवाई में कोई फैसला नहीं हो सका। यह सुनवाई चार घंटे से अधिक चली और अभी तक कोई हल नहीं निकला है। यह 20 मई तक जारी रहेगी। अगली सुनवाई में सचिन तेंदुलकर को बीसीसीआई लोकपाल के सामने पेश होने की कोई जरूरत नहीं है।
ऐसा है पूरा मामला
जानकारी के लिए बता दें मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य ने 17 अप्रैल को शिकायत दर्ज करते हुए बीसीसीआई के सभी नियमों के बारे में बताया था, जिसमें उन्होंने कहा था ‘सचिन तेंदुलकर पर हितों के टकराव का नियम 38 (बी) है, जिसमें कोई भी व्यक्ति जो किसी फ्रेंचाइजी के शासन, प्रबंधन या रोजगार में है। वो एक वक्त में एक से ज्यादा पद नहीं रख सकता है। लक्ष्मण ने ब्जाय नियम(4) (बी) जिसमें सीएसी सदस्य, जो (जे) किसी फ्रेंचाइजी के शासन, (डी) में टीवी कमेंटेटर में हैं।