नहीं थम रहा बंगाल में बवाल, अब टीएमसी कार्यकर्ताओं ने तोड़ी विद्यासागर की प्रतिमा

भाजपा प्रमुख अमित शाह के कोलकाता में रोड शो के दौरान विद्यासागर कॉलेज में तोड़फोड़ और महान समाज सुधारक ईश्‍वरचंद्र विद्यासागर की प्रतिमा तोड़े जाने के बाद प्रदेश में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भगवा पार्टी में आरोप-प्रत्‍यारोप का सिलसिला जारी है।

कॉलेज में लगा CCTV काम नहीं कर रहा था और दोनों ही पार्टी मोबाइल से रिकॉर्ड किए गए अपुष्‍ट विडियो जारी करके अपने-अपने दावे कर रहे हैं। मीडिया ने बुधवार को कॉलेज परिसर का मुआयना किया और शाम 6.50 से 7.10 के बीच 20 मिनट में हुई घटनाओं को रीकंस्‍ट्रक्‍ट किया। शाम के लगभग 5.30 बज रहे थे। कॉलेज के केयरटेकर शांति रंजन मोहन्‍ती जाना चाहते थे, किन्तु कुछ छात्र अभी भी लैब में थे।

उसी वक़्त कुछ छात्र वहां और उपस्थित थे। उनके हाथ में काला झंडा था। इस खतरे को देखकर मोहन्‍ती ने प्रमुख मार्ग पर पड़ने वाले कॉलेज के दोनों ही दरवाजों को बंद कर दिया। कुछ वक़्त बाद अमित शाह का काफिला गुजरा। सूत्रों के अनुसार कॉलेज में उपस्थित भीड़ ने भाजपा विरोधी नारे लगाना आरंभ कर दिया और काले झंडे दिखाए। इसके बाद रैली में उपस्थित कुछ लोग रुक गए और कॉलेज के गेट की ओर बढ़े।

इसके बाद माहौल गरम हो गया। जब प्रिसिंपल गौतम कुंडु को जानकारी देते हुए बताया गया कि अमित शाह की चुनावी रैली कॉलेज के दरवाजे से गुजरेगी तो उन्‍होंने दोनों ही दरवाजों को बंद करा दिया। 

Related Articles

Back to top button