पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि है। इस मौके पर गांधी परिवार ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस पार्टी की महासचिव और पूर्वी उत्तरप्रदेश की पार्टी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा वीर भूमि पहुंचे। प्रियंका के पति रॉबर्ट वाड्रा भी परिवार के साथ मौजूद थे।
पीएम मोदी ने भी दी श्रधांजलि
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट किया, “पूर्व पीएम #राजीवगांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि।” वही देश के अलग-अलग शहरों में भी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कई आयोजन किये जायेंगे। इसी के साथ उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया जाएगा.
कुछ इस तरह से हुआ था हादसा
जानकारी के लिए बता दें तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में 21 मई, 1991 की रात एक बम धमाके में राजीव गांधी की हत्या की गई थी। बताया जाता है कि एक तीस साल की नाटी, काली और गठीली लड़की चंदन का एक हार ले कर उनकी तरफ बढ़ी, जैसे ही वो उनके पैर छूने के लिए झुकी, कानों को बहरा कर देने वाला धमाका हुआ। उस समय मंच पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के सम्मान में एक गीत गाया जा रहा था।