हनुमान मंदिर में मंगलवार के दिन रख आए यह एक चीज़, हो जाएंगे मालमाल
मंगलवार का दिन हनुमान जी का दिन माना जाता है और कहाँ जाता है इस दिन कई टोटके और उपाय किए जा सकते हैं जो आपको लाभ दिला सकते हैं. ऐसे में आज हम कुछ उपाय लेकर आए हैं जो आप मंगलवार के दिन कर सकते हैं.
आइए जानते हैं उन उपायों को.
उपाय – कहते हैं मंगलवार के इस दिन सुबह लाल गाय को रोटी देना शुभ है और इसी के साथ इससे सभी काम बनने लगते हैं.
– कहते हैं हनुमान मंदिर या गणेश मंदिर में नारियल रखना अच्छा माना जाता है. और नारियल रखने से काम बन जाते हैं.
– कहा जाता है मंगलवार के दिन लाल वस्त्र, लाल फल, लाल फूल और लाल रंग की मिठाई श्री गणेश को चढ़ाने से मनचाही कामना पूरी हो जाती है.
– कहते हैं मंगलवार के दिन किसी देवी मंदिर या गणेश मंदिर में ध्वजा चढ़ाकर आर्थिक समृद्धि की प्रार्थना करनी चाहिए. इसी के साथ कहते हैं अगर पांच मंगलवार ऐसा किया जाए तो धन के मार्ग की सारी रूकावटें दूर हो सकती है.
– कहा जाता है मन की शांति के लिए पांच लाल फूल किसी मिट्टी के पात्र में गेहूं के साथ रखकर घर की छत के पूर्वी कोने में मंगलवार को ढंक कर रखें और अगले मंगलवार तक उसे छुए नहीं और अगले मंगलवार को सारे गेहूं छत पर फैला दें और फूलों को घर के मंदिर में रख लें. ऐसा करने से आपके जीवन के सारे तनाव दूर हों जाएंगे.
– ऐसी मान्यता है कि मंगलवार को इन चीजों के प्रयोग व दान करना चाहिए- ”तांबा, मतान्तर से सोना, केसर, कस्तूरी, गेहूं, लाल चंदन, लाल गुलाब, सिन्दूर, शहद, लाल पुष्प, शेर, मृगछाला, मसूर की दाल, लाल कनेर, लाल मिर्च, लाल पत्थर, लाल मूंगा.”