एनडीए की बैठक में शामिल होने नीतीश कुमार दिल्ली रवाना हुए

प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए की बैठक में शामिल होने मंगलवार दोपहर दिल्ली रवाना हो गए। दिल्ली के बीजेपी दफ्तर में एनडीए के घटक दलों के नेताओं के साथ अमित शाह बैठक करेंगे। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद रहेंगे। बैठक के बाद अशोक होटल में एनडीए नेताओं के लिए डिनर का आयोजन किया गया है।

कुछ ऐसा भी बोले नितीश 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली रवाना होने से पहले नीतीश ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कई मुद्दों पर जदयू का स्टैंड साफ है। 2006 से हम बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। राम मंदिर और धारा 370 पर हम पहले भी अपनी बात रख चुके हैं।

इसको लेकर भाजपा के साथ हमारा कोई विरोधाभास नहीं है। इसी के साथ उन्होंने कहा धारा 370 को हटाने और कॉमन सिविल कोड थोपने की बात नहीं होनी चाहिए। अयोध्या मसले का समाधान आपसी सहमति या कोर्ट के फैसले से होना चाहिए।

बता दें आज शाम अमित शाह दिल्ली में एनडीए की बैठक लेंगे जिसमें कई दलों के नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है

Related Articles

Back to top button